विधानसभा में गाली गलौज, मारपीट पर राजद प्रदेश महासचिव डा अरुण प्रसाद यादव ने जताई आपत्ति, स्पीकर से की कारवाई की मांग

पलामू । राजद प्रदेश महासचिव डा अरुण प्रसाद यादव ने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक द्वारा असंसदीय भाषा और गाली गलौज पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा है की ऐसा प्रतीत होता है बीजेपी के विधायक अपने आलाकमान के निर्देश पर ऐसा कर रहे है। मालूम हो की मानसून सत्र के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच नोक झोंक में मारपीट तक की नौबत आ गई थी।

क्या कहते हैं प्रदेश महासचिव डा अरुण प्रसाद यादव

झारखण्ड विधानसभा में भाजपा पार्टी से पांकी के विधायक द्वारा दूसरे विधायक को गाली गलौज, घसीट कर मारने की धमकी दी गयी, यह भाषा की संवैधानिक स्वतंत्रता का दुरूपयोग है। ऐसा प्रतीत होता है की पांकी विधायक अपने आकाओं के इशारे पर अपनी गुंडागर्दी की नुमाइश की है, कई मामलो में यह दोषी विधायक से पांकी की तमाम जनता में भारी रोष है।

पुरे पांकी की जनता अपनी बुनियादी सुविधाएं जैसे – विद्यालयों की मरम्मती तथा शिक्षकों की कमी,अस्पतालो में डॉक्टर की कमी, चिकित्सकीय सुविधा, सिंचाई, पीने का पानी, पलायन, बेरोजगारी, गरीबी, क्षेत्रीय अपराध से पीड़ित है। इन सभी समस्याओ के निदान के लिये विधानसभा सत्र आहूत है, जिसमें इन सारी मांगों की समाधान ढूंढा जा सकता है। लेकिन यह विधानसभा कों मार पीट और गुंडागर्दी का अड्डा बनाने पर उतारू है।

विधानसभा अध्यक्ष से की कारवाई की मांग

पांकी विधायक द्वारा दूसरे विधायक को अभद्र गाली युक्त घसीट कर मारने की धमकी देना, इसे असंसदीय भाषा उपयोग करने वाले विधायक के ऊपर आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए। और कहा की ऐसे विधायक के कारण पुरे भाजपा पार्टी का संस्कार सामने आ गया, जनता इसको कभी माफ़ नहीं करेगी। डा यादव ने विधानसभा स्पीकर से ऐसे विधायक पर सख्त कारवाई की मांग की ताकि विधानसभा की गरिमा बरकरार रहे।

दारोगा जी को पसंद नहीं पुलिस की वर्दी: बनियान-नेकर पहनकर काम करने का Video वायरल

Related Articles

close