दारोगा समेत चार पर गैंगरेप का केस दर्ज: कोलड्रिंक में नशा मिलाकर चलती कार में किया गैंगरेप, लौटते वक्त कार का हुआ एक्सीडेंट…एसीपी करेंगे जांच

प्रयागराज। वर्दी पर एक बार फिर शर्मनाक दाग लगा है। दारोगा ने एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर चलती कार में गैंगरेप किया। मामला यूपी के प्रयागराज का है, जहां महिला की शिकायत पर जंघई चौकी इंचार्ज दारोगा सुधीर पांडये, अर्जुन, सभाजीत और संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पर गैंगरेप का केस लगाया गया है। मामले की जांच एसीपी हंडिया को सौंपी गई है।

इधर दारोगा पर रेप के आरोप से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। महिला का कहना है कि उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया और अश्लील वीडियो भी बनाया है। महिला ने गैंगरेप करने का आरोप सराय ममरेज थाना पुलिस चौकी में तैनात दारोगा समेच चार लोगों पर लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उसके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था। इसकी शिकायत करने वह जंघई पुलिस चौकी में पहुंची थी. चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई किए जाने की बात कहकर मुझे वापस कर दिया था।

पीड़िता के मुताबिक उसे कोई व्यक्ति फोन पर परेशान करता था और अश्लील बातें करता था। फोन पर बात न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इसी मामले की शिकायत करने पीड़िता चौकी इंचार्ज के पास गई थी। चौकी इंचार्ज ने शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद 21 सितंबर शाम 6 बजे चौकी इंचार्ज ने फोन कर पीड़िता को बुलाया और कहा कि जो तुम्हें परेशान करता है उसकी गिरफ्तारी करनी है। दारोगा ने मुझे भदोही चलने का कहा। मैं राजी हो गई।

भदोही के रास्ते में दारोगा समेत चार लोगों ने मेरे साथ कार में गैंगरेप किया था। महिला ने आगे बताया कि रास्ते में ठंडे पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दिया गया। चलती कार में दारोगा और उसके साथियों ने मेरे साथ गैंगरेप किया. अश्लील वीडियो भी बनाया गया। लौटते वक्त भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास कार पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा नशे में धुत था. महिला का आरोप है कि सरकारी गाड़ी से दुर्गागंज के दरोगा और सिपाही उसे पुलिस चौकी ले गए. इस घटना के बारे में जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

झारखंड: छह बच्चों की गयी जान, दो हादसों से दहला पूरा इलाका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Related Articles

close