IAS News : आईएएस अधिकारी की हुई पोस्टिंग, कई डीसी को मिला अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी

रांची : झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी की पोस्टिंग कर दी है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 26 सितंबर को जारी कर दिया।

पूर्वी सिंहभूम के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, डीसी पलामू शशि रंजन को पलामू के बंदोबस्त पदाधिकारी, निदेशक खान अरवा राजकमल को प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार तथा वेटिंग फॉर पोस्टिंग भोर सिंह यादव को निदेशक उद्योग बनाया गया है. इसको लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार, राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उपायुक्‍त मंजूनाथ भजन्त्री को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी (पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पलामू उपायुक्त के पद पर पदस्थापित शशि रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी. पलामू के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

खान निदेशक के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक (झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे भोर सिंह यादव को अगले आदेश तक निदेशक, उद्योग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

हनुमान जी को कानूनी नोटिस : 'हनुमान जी !10 दिन में मंदिर से अतिक्रमण हटाओ, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई ... जानिये क्या है पूरा मामला

Related Articles

close