वर्दी का रौब! बीच चौराहे पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग को घसीट घसीट कर पीटा, Video वायरल पर निलंबित
वायरल वीडियो : यूपी के सिद्धार्थनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दिव्यांग युवक पर पुलिसकर्मी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। मामला डुमरियागंज कस्बे के दोला चौराहे का बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी दिव्यांग को इतनी बेरहमी से पीटते हैं कि वह जमीन पर गिर पड़ता है। पुलिसकर्मियों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसकी टांग पकड़कर ले जाने लगे। दिव्यांग को बेरहमी से पीटने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने एक्शन लिया। एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
देखें वीडियो
डुमरियागंज कस्बे के बैदौला चौराहे पर एक युवक मौजूद दिखाई दे रहा है, जो एक पैर से दिव्यांग बताया जा रहा है। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हटाना चाहा। जब वह नहीं हटा तो उसे धकेलते हुए लाठी से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस की पिटाई से वह जमीन पर गिर जाता है। फिर उठने के बाद भी उसे घसीट- घसीट कर पीटा गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस के इस अमानवीय कृत्य का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसे लेकर पुलिस के प्रति लोगों में रोष है। पीटने वालों में एक डुमरियागंज थाने का हेडकांस्टेबल और दूसरा होमगार्ड है।
एसपी अभिषेक अग्रवाल ने कहा, दिव्यांग की पिटाई के वायरल वीडियो प्रकरण में दोनो को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच सीओ डुमरियागंज सुजीत कुमार राय को सौंपी गई है।