राघव की दुल्हन बनेंगी परिणीति: शादी के लिए परिवार के साथ उदयपुर रवाना, देखें Video

नई दिल्ली: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी शनिवार को उदयपुर में यानी कि 24 सितंबर को है। आज एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी और संगीत सेरेमनी है और इसी बीच शुक्रवार की सुबह परिणीति और राघव दिल्ली एयरपोर्ट पर उदयपुर के लिए रवाना होते दिखे। इस दौरान परिणीति ने डार्क पिंक कलर का जम्पसूट पहना था और राघव ब्लैक कलर की टी शर्ट पहने नजर आए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ दिख रही है। परिणीति और राघव दोनों ने ही मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर स्माइल की।

यहां देखे विडियो…??

वहीं उदयपुर में लेक पैलेस और लीली पैलेस को शादी के लिए सजा दिया गया है। लाइट्स और फूलों से पैलेस को सजाया गया है। इसके अलावा उदयपुर एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े बुलाए गए हैं और दूल्हा-दुल्हन के आते ही उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

WAO! Amazon Black Friday सेल में धड़ाम गिरी OnePlus के प्रीमियम फोन की कीमत, सस्ते में खरीदने का लास्ट चांस

Related Articles

close