Price Hike : 1 अक्टूबर से बढ़ जायेंगे ये दो बेस्ट सेलिंग कार के दाम, खरीदने का हैं प्लान तो जल्दी करें

बिजनेस न्यूज़ : पीटीआई-भाषा से बात करते हुए किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग हेड, हरदीप एस बरार ने इसकी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, कंपनी 1 अक्टूबर से सेल्टोस और कैरेंस की कीमत में लगभग दो प्रतिशत तक की वृद्धि कर देगी.

किआ इंडिया इससे पहले अप्रैल में रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) के नॉर्म्स के मुताबिक, अपडेट के चलते अपनी गाड़ियों की कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि कर चुकी है. लेकिन कंपनी अपनी एंट्री लेवल कार सोनेट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी.

किआ अपनी सेल्टोस की बिक्री 10.90 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक की कीमत पर करती है. इस कार को 22 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

दूसरी कार जिसकी कीमत में एक अक्टूबर से बढ़ोतरी हो जायेगी, वो किआ कारेंस है. घरेलू बाजार में कंपनी इसकी बिक्री 10.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर करती है. जो इसके टॉप मॉडल पर 18.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम पर जाकर खत्म होती है।

वहीं इलेक्ट्रिक कार की बात करें, तो किआ भारत में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी 6 की बिक्री करती है।

कोयले के कारोबार में फिर गोलीबारी..दो युवकों को लगी गोली...स्थिति नाजुक

Related Articles

close