वरीय सचिवालय सहायक के 60 कर्मियों का प्रमोशन सहित उप सचिव, संयुक्त सचिव में भी प्रमोशन जल्द…

रांची : राज्य सरकार द्वारा प्रमोशन से रोक हटाने के बाद हर विभाग में अधिकारियों कर्मियों को प्रोन्नति मिल रही है। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विभिन्न पदों पर प्रमोशन के बाद सचिवालय सेवा के 2013 में नियुक्त सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 483 अधिकारियों को भी एसओ में प्रोन्नति प्रदान की गई। अब राज्य सरकार वरीय सचिवालय सहायक की प्रोन्नति की तैयारी में है।

कार्मिक विभाग में इस मामले पर डीपीसी की बैठक शनिवार को हुई है। इसमें करीब 60वरीय सचिवालय सहायकों के प्रोन्नति पर विचार हुआ है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 40-45 वरीय सचिवालय सहायकों को प्रोन्नति दिए जाने की संभावना है। जल्द ही इस संबंध में कार्मिक विभाग अधिसूचना जारी करेगा। वही कार्मिक विभाग एसओ से अवर सचिव व अवर सचिव से उप सचिव व उपसचिव से संयुक्त सचिव के भी 125 से अधिक पदों पर प्रमोशन क तैयारी कर रहा है। जल्द ही इस मामले पर डीपीसी की बैठक आयोजित की जाएगी । इसके बाद कार्मिक सचिव के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी होगी।

शिक्षा विभाग में तबादले : IAS हिमांशु मोहन को माध्यमिक शिक्षा की कमान, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव का तबादला, शिक्षा सचिव को मिला एडिश्नल चार्ज

Related Articles

close