“मैं विधायक बोल रहा हूं, प्रोटोकॉल पढ़े हो”, विधायक ने तेवर में लगाया अधिकारी को फोन, तो अफसर ने नहीं दिया भाव, मामला पहुंचा थाने

मोतिहारी। “मैं हरसिद्धि का विधायक बोल रहा हूं, प्रोटोकॉल पढ़ा है” अधिकारी से तेवर में बात करना विधायक जी को महंगा पड़ गया। ये मामला अब थाने भी पहुंच गया है। हालांकि पुलिस में शिकायत दोनों तरफ से हुआ है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने किसी काम से कार्यपालक पदाधिकारी को फोन लगाया था। लेकिन अधिकारी ने विधायकजी को हल्के में ले लिया। विधायक ने पहले विधायक ने कहा मैं हरसिद्धि का विधायक बोल रहा हूं। अधिकारी ने कहा, बोलिए। फिर विधायक बोले तुमने प्रोटोकॉल पढ़ा है। जवाब देते हुए अधिकारी ने कहा आप धमका रहे, हमको धमकाइए मत।

बातचीत को लेकर चकिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने विधायक पर चकिया थाने में मामला दर्ज करा दिया। वहीं जवाब में विधायक ने भी उनपर केस किया है। कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फोन पर धमकी दी कि कार्यालय से खींच कर लाया जाएगा और पानी में डूबो दिया जाएगा।

दरअसल मामला जल जमाव का है। चकिया नगर परिषद में जहां विधायक का घर है, वहां सड़क पर ही पानी जम जाता है। इसी मामले को लेकर विधायक ने अधिकारी को फोन घुमा दिया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने चकिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल को फोन किया। लेकिन, विधायक का आरोप है कि कार्यपाल पदाधिकारी ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।

Chandryan Landing Live : चंद्रयान -3 की चंद्रमा पर लैंडिंग प्रक्रिया शुरू, HPBL पर देखें लैंडिंग लाइव टेलीकास्ट

इस मामले में विधायक ने डीएम से भी इस बात की शिकायक की, तब पता चला कि कार्यपालक पदाधिकारी ने उनके विरुद्ध चकिया थाना में केस किया। फिर उन्होंने भी केस किया। पुलिस अब मामले में छानबीन की बात कह रही है।

Related Articles

close