महिला कांस्टेबल आत्महत्या मामले में कई पेंच, अधिकारियों पर भी उठे सवाल, एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में बनायी जांच टीम
समस्तीपुर। महिला कांस्टेबल अर्चना कुमारी की आत्महत्या मामले में विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर SP ने इस मामले मे DSP के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी है। आरोपों में ये भी आ रहा है कि महिला कांस्टेबल के पति जो खुद भी कांस्टेबल था, उसे सस्पेंड कर दिया गया था, जिसकी वजह से वो आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से काफी परेशान थी। इधर कांस्टेबल की मां ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज करायी है। आपको बता दें कि पुलिस कंट्रोल रूम में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
खबर ये भी आयी है कि महिला कॉन्सटेबल अर्चना कुमारी और उनके पति सुमन ने 20 लाख का होम लोन ले रखा था। दोनों ने पटना में एक फ्लैट लिया था। जिसकी EMI 45 हजार रुपए थी।पति के निलंबन के बाद दोनों जी ब्लॉक में एक हफ्ते पहले ही दोनों रहने के लिए आए थे। शादी के करीब तीन सालों के बाद दोनों को एक साथ पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी मिली थी।
पहले अर्चना गोपालगंज में तैनात थी, जबकि उनके पति सुमन समस्तीपुर में पोस्टेड था। बाद में दोनों की समस्तीपुर में पोस्टिंग हो गयी। आरोप है कि पुलिस क्वार्टर कोलेकर मेजर ने अर्चना के पति को फटकार लगायी थी, वहीं एसपी को रिपोर्ट कर सुमन को निलंबित करा दिया। उसके बाद से ही दोनों काफी परेशान थी। और फिर 112 नंबर कंट्रोल रूप में अर्चना ने खुदकुशी कर ली।
दोनों के तीन संतान भी हुए। बड़ी बेटी अनिशा (6) अनुष्का (4) और दो साल का बेटा अभिनव है। तीनों अपने माता पिता के साथ ही रहते हैं। फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है कि परिवार पर कोई अतिरिक्त दवाब तो नहीं था।