शिक्षक दिवस पर 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, बाइक से केक लेकर लौट रहे थे दोनों, तीसरे की हालत गंभीर

भागलपुर: शिक्षक दिवस पर दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी। भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मुस्लिम टोला के दो छात्र मो. अरमान अली (19) पिता मो. तबारक अली, मो. साकिब अली (20) पिता मो. इसराफिल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। जबकि तीसरे छात्र मो. हसनैन पिता मो. साबित गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों छात्र मैट्रिक के परीक्षार्थी थे। घटना मंगलवार को दोपहर बाद पौने तीन बजे की है।

बताया जाता है कि शिक्षक दिवस के मौके पर तीनों छात्र नवगछिया से केक लाने गये थे। केक लेकर वापस आने के दौरान नवगछिया- तीनटंगा करारी मुख्य सड़क पर पोखरिया चौक से आगे तेज गति से आ रहे वाहन के सामने से ठोकर मार देने के कारण मो. अरमान व मो. साकिब की मौत मौके पर हो गयी तथा मो. हसनैन को घायल अवस्था में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया गया। अस्पताल में चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया। हालांकि घायल हसनैन अपना सुध बुध खोक चुका है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे।

Rain News : दशमी में भी मौसम की मेहरबानी नहीं...प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार होगी बारिश...बिहार, बंगाल में भी अलर्ट

Related Articles

close