बीजेपी विधायक की पत्नी लापता, पुलिस की 6 टीम जांच में जुटी

यूपी : सुलतानपुर में लम्भुआ से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा (65) लापता हो गई हैं। विधायक की पत्नी मंगलवार सुबह घर से निकली थी। इसमें बाद से इनका कुछ पता नहीं चला। काफ़ी तलाशने के बाद विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुष्पा की उसकी तलाश के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं।

इन्दिरानगर सेक्टर आठ निवासी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा डिमेंशिया से पीड़ित है। बेटे लेफ्टिनेंट पंकज कुमार ने भी मां को कई जगह खोजना शुरू किया। शाम तक पता नहीं चला। इसके बाद सूचना गाजीपुर पुलिस को दी गई। डीसीपी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि पुष्पा वर्मा की तलाश की जा रही है। घर के आस पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज निकालवाई गई है। कई फुटेज में दिखी है।

इस बीच बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोपहर में विधायक सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। सीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है।

ब्रेकिंग: राजधानी रांची में लगी आग, मची अफरातफरी,

Related Articles

close