Jharkhand : ‘लोग टकला, गंजा कह चिढ़ाते हैं हेयर ट्रांसप्लांट के लिए एसोसिएशन दे डेढ़ लाख..’ वकील का लेटर वायरल

धनबाद : आजकल सोशल मीडिया और वाट्सऐप ग्रुप में मैसेज, फोटो व वीडियो का वायरल होना आम बात है. सोशल मीडिया हैंडलिंग पर कुछ भी बड़ी ही तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसे में लोगों को काफी शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद जिले में सामने आया है..

जहां धनबाद के सिविल कोर्ट के वकीलों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक लेटर तेजी फैल रहा है. जिसमें धनबाद सिविल कोर्ट के वकील ने लेटर पैड से द्वारा जिला बार एसोसिएशन से एक लेटर में मेडिकल सुविधा के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की डिमांड की है. और उसमें लिखा है कि अधिवक्ता आतिश कुमार पिछले दो टर्म से बार चुनाव लड़ रहे हैं, पर वे दो टर्म से बार चुनाव हार गये है. जिस के वजह से वे डिप्रेशन में रहते हैं. और उनकी तनाव से बाल झड़ते जा रहे है. जिससे कोर्ट के सभी वकील उन्हें टकला कह कर चिढ़ाते है. उन्हे गंजा और क्या-क्या कहते है. इसलिए वह परेशान व तनाव में रहते है. और अब वह अपने सर पर हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते है. इसके लिए उन्होनें जिला बार एसोसिएशन से एक लिखकर डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि मांगी है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

जब धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता आतिश कुमार से पत्र के बारे में लगातार संवाददाता ने जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि बालों के प्रत्यारोपण के लिए उन्होंने बार एसोसिएशन को ना तो पत्र लिखा है और ना ही पैसे ही मांगे हैं. कहा कि उनके प्रतिद्वंदी ललन गुप्ता ने उनके साइन और पैड का इस्तेमाल कर यह पत्र लिखा है और उसे वायरल भी कर दिया है. अधिवक्ता ललन गुप्ता धनबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं.

चुनाव ड्यूटी के दौरान दारू पार्टी : इलेक्शन ड्यूटी में शराब पीकर पहुंच गये तीन शिक्षक, करने लगे ड्रामा, दो प्रजाइडिंग अफसर व एक पोलिंग अफसर सस्पेंड

Related Articles

close