पुलिसकर्मी होंगे जबरिया रिटायर: 50 की उम्र पार होते ही पुलिसकर्मियों को मिलेगा रिटायरमेंट, पुलिस मुख्यालय ने शुरू की तैयारी, स्क्रीनिंग के लिए सभी एसपी को जारी हुआ आदेश

लखनऊ। पुलिसकर्मियों से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार जबरिया रिटायर करने की तैयारी में है। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय से अब इस मामले में लिस्टिंग शुरू हो गयी है। खबर है कि स्क्रीनिंग के बाद 30 मार्च 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर सेवा निवृत्ति दी जाएगी। इसे लेकर एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश भेजा गया है।

हालांकि इस आदेश की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब इसे लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले गाज उन पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी जो भ्रष्ट हैं, काम नहीं करते हैं। सर्विस रिकार्ड के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। सरकार की मंशा साफ है, वो हर कीमत पर कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करना चाहती है। उसका मानना है कि फिट पुलिस अधिकारियों का सक्रिय होना ज्यादा जरूरी है, वहीं जो काम करने में आनाकानी करते हैं, जो नकारा हो चुके हैं, उन्हें रिटायरमेंट दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पुलिस की बकायदा एक स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें जहां पर उनके कार्यक्षमता से लेकर योग्यता को भांपा जाएगा। इस बार ये भी देखा जा रहा है कि कौन सा पुलिस अधिकारी तेज फैसले ले रहा है और कौन उन्हीं फैसलों को लेने में काफी समय ले रहा है। इसे भी एक क्राइटेरिया के रूप में देखा जा रहा है। PAC में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं।

चलती ट्रेन में दारोगा और TTE में हुई भिड़ंत, AC बोगी में बिना टिकट सफर करने पर टोका, तो बिदक गये दारोगा जी, मामला बिगड़ता देख चुपके से खिसके

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर 50 साल या इससे अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराने को कहा है और 20 नवंबर 2023 तक भेजने के आदेश दिए हैं. 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

close