Road Accident : बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर में 2 की मौत, तीन गंभीर घायल

पश्चिम सिंहभूम : जिले के चक्रधरपुर-सोनुआ सड़क मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में मोटरसाइकिल दो युवक की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं. ये घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है. घायलों के नाम बसंती मुदी, मंगल मुदी और पुत्र सुशील मुदी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग पर एक बस सोनुआ से चक्रधरपुर आ रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बस ने टक्कर मार दी. जिससे दूसरे मोटरसाइकल सवार भी अनियंत्रित होकर गिर पड़े. जिसमें तीन लोगों को गहरी चोट लगी है. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त कि कई फीट ऊंचे हवा में उछल गये थे. घटना के बाद बस चालक मौके पर ही फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत दो युवकों में से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना की सूचना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

CTET 2024 Application : CTET के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई, ये है सबसे आसान तरीका

Related Articles

close