नक्सली दस्ते और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ ,SP खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग.. बड़ी घटना की थी…

चतरा : झारखंड बिहार के बॉर्डर एरिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सली मुठभेड़ लंबे समय तक चली।

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार बॉर्डर इलाके में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली नेता इंदल और गौतम पासवान के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से विभीषण गोलाबारी के बाद सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग में आने वाले सामान कोई बरामद किया है। इस पूरे घटनाक्रम का एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

चतरा नक्सली और सुरक्षाबल अभियान

नक्सलियों की बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश।

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार झारखंड के बॉर्डर पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं । जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला बल पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।

मौत के बाद भी मां है जिंदा : बेटे के प्यार ने मां को बनाया सजी, रोज करते हैं बेटे-बहू पूजा

Related Articles

close