रांची : सदर अस्पताल में पांचवें तल्ले से छलांग लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत

रांची । राजधानी रांची में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित सदर हॉस्पिटल के पांचवे तल्ले से एक महिला ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की थी। मालूम हो की सदर अस्पताल में एक महिला ने पांचवें तल्ले से छलांग लगा दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला का सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में इलाज चल रहा था. महिला का नाम सुमंती देवी बताया जा रहा है. वह 9 अक्टूबर से रांची के सदर अस्पताल में अपना इलाज कर रही थी.

सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से इलाजरत महिला मरीज सुमंती देवी पांचवीं मंजिल से कूद गई. जिसमें वो गंभीर रूप से चोटिल हो गई. आनन-फान में उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के पति का नाम सहदेव मंडल है और वह रामगढ़ की रहने वाली थी.

रिम्स पहुंचने के बाद महिला की तुरंत ही मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत का वास्तविक कारण क्या है. अब ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल में मरीज यदि पांचवे मंजिल से छलांग लग रहा था तो सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे. वहीं अस्पताल में तैनात अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे लेकिन उसके बावजूद महिला को छलांग लगाने से पहले किसी ने क्यों नहीं देखा.

पलामू: नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे 8 वाहनों में लगाई आग, कई मजदूरों के साथ की मारपीट

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ए. खेतान ने बताया कि पिछले कई दिनों से महिला सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में भर्ती थी और आज उसका ऑपरेशन होने वाला था. वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस की तरफ से भी की जा रही है और यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि क्या कहीं महिला के परिजनों के द्वारा ही उसे छलांग लगाने के लिए तो नहीं उकसाया गया था।

Related Articles

close