काशी के कलाकार कर रहे रमना में 10 दिवसीय रामलीला, आसपास के क्षेत्रों से उमड़ी भीड़,देखें वीडियो

गढ़वा । जिले के रमना प्रखण्ड में कर्णपुरा के दुर्गा मंडप के प्रागण में हो रही रामलीला के आयोजन में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के दूरदराज से ग्रामीणों का पहुंचने का सिलसिला जारी है।लीला के माध्यम से श्री राम जानकी विवाह उत्सव मनाया गया। लोगों द्वारा बताया गया की न्यू युवा क्लब कर्णपुरा,व पुजा कमेटी के द्वारा तैयारी पहले से ही जोर-जोर से शुरू की गई थी|

ग्रामीणों ने इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया है। धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर लोग इस आयोजन का लाभ उठा रहे हैं। इस आयोजन में कर्णपुरा के गणमान्य नागरिकों का बढ़-चढ़कर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

श्री दुर्गा पुजा महोत्सव मे हुए शामिल 15/10/2023 को हीं जिला परिषद अध्यक्ष गढ़वा शांति देवी और रमना थाना प्रभारी कृष्णा कुशवाहा के हाथो से हुआ था।

मौके पर उपस्थित कर्णपुरा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र पांडे और बीडीसी प्रमोद कुमार गुप्ता तथा न्यु युवा क्लब के अध्यक्ष टोनी साहू ,उपाध्याय जितेंद्र पासवान, सचिव सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता,प्रवक्ता नीरज कुमार गुप्ता,व्यवस्थापक बृजेश ठाकुर, और न्यु युवा क्लब के समस्त सदस्य गण और तमाम श्रद्धालु भक्तगण हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

क्लब के द्वारा बताया गया की यह रामलीला अगले 10 दिनों तक कर्णपुरा के दुर्गा मंडप स्थान पर चलेगी। जिसमें सभी पास फोटोस के लोगों को देखने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।

रवि कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

झारखंड-SP बदले: 5 जिलों के SP सहित 10 IPS अफसरों के हुए तबादले, देखिये किसे कहां भेजा गया

Related Articles

close