IAS प्रमोशन : दो मृत आईएएस अफसर बनाये गये एडिश्नल सेकरेट्री…. रिटायरमेंट के बाद 14 IAS सहित 25 अफसर हुए प्रमोट, देखिये लिस्ट
पटना। बिहार सरकार ने 25 IAS को प्रमोशन दिया है। कमाल की बात ये है कि जिन 25 IAS अफसरों को प्रमोशन मिला है, उनमें से 14 तो पहले ही रिटायर हो चुके हैं। उन 14 रिटायर अफसरों में से 2 की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने मरणोपरांत उन्हें प्रमोशन दिया है। बिहार सकरा ने दो मृत IAS अफसरों सहित 16 आईएएस अधिकारियों को एडिश्नल सिकरेट्री के पद पर प्रमोशन दिया है।
बिहार में IAS अफसरों का प्रमोशन लंबे समय से लंबित था। 26 IAS अफसरों को साल 2016 एवं 2017 के प्रभाव से ही एडिश्नल सिकरेट्री के रैंक में पदोन्नत किया गया है। कोरोना की वजह से मृत दो IAS विजय रंजन और रामेश्वर पांडेय को भी राज्य सरकार ने 2017 से एडिश्नल सिकरेट्री बनाया है। जीएडी की तरफ से जानकारी दी गयी है, कुछ व्यवधान की वजह से काफी दिनों बिहार के आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन लंबित था।
रिटायर IAS हुए प्रमोट
रिटायरमेंट के बाद जिन 14 IAS अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें राकेश मोहन, दयानंद मिश्रा, राजकुमार सिन्हा, श्याम किशोर, अरुण कुमार, ओमप्रकाश पाल, निवेदिता राय, जयशंकर प्रसाद, पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृष्णानंद सिंह, विमिलेश कुमार झा, रिषिदेव झा, संजकुमार सिंह और प्रभूराम शामलि हैं। प्रमोशन मिलने की तिथि से सभी आईएएस अधिकारियों को वेतन वृद्धि का लाभ और एरियर मिलेगा।