रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, शतक जड़ते ही लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी, जानिये कौन-कौन से हैं रिकार्ड
नयी दिल्ली। विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ शतक ही नहीं ठोंका, बल्कि कई रिकार्ड भी तोड़ दिये। हिटमैन रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में शतक ठोकते ही इतिहास रच दिया। रोहित अब विश्व कप में सबसे ज्यादा सात शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 63 गेंद में सेंचुरी पूरी करते ही वह भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित शर्मा ने 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 84 गेंद में 131 रन बनाए।
रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
मैच में अपनी इस पारी के बदौलत रोहित शर्मा ने शतक, छक्के और रनों जैसे कई सारे रिकॉर्ड बना डाले. रोहित इंटनरेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. साथ ही रोहित वनडे वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित ने एक मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए. वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
छह वर्ल्ड कप खेलने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में छह सेंचुरी बनाई थी, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने सिर्फ तीसरे ही विश्व कप की 20वीं पारी में सात शतक पूरे कर दिए। 2019 में इंग्लैंड की मुश्किल सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांच शतक बनाए थे। किसी एक वर्ल्ड कप में यह सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड था।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
5 – रिकी पोंटिंग
5 – कुमार संगकारा
वनडे में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक
49 – सचिन तेंदुलकर
47 – विराट कोहली
31 – रोहित शर्मा
30 – रिकी पोंटिंग
28 – सनथ जयसूर्या