रफ्तार का कहर: सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी की मौत, दुमका सड़क हादसे में गई जान

दुमका : जिले में फिर एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है। दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के धमना गांव में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें जामताड़ा जिला के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी गंगाराम मरांडी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना देर रात की है। वे बाइक से अपने कार्य क्षेत्र जामताड़ा से दुमका के रास्ते अपने घर गोड्डा जिले के पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बेनुकुट्टा गांव जा रहे थे।

घटना के संदर्भ में जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह ने बताया कि बीती रात गंगाराम मरांडी बाइक पर सवार होकर बासुकीनाथ – नोनीहाट के रास्ते अपने घर बेनुका गांव जा रहे थे. इसी दौरान धमना मोड़ के समीप घुमावदार मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी जेब से आईकार्ड निकला जिससे शव की शिनाख्त हुई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

क्या इस्तीफा देंगे CM सोरेन ? विधायक दल की बैठक के पहले सियासी गलियारों में अटकलें तेज, भाजपा नेता भी हुए हमलावर

Related Articles

close