राशन कम देने वाले डीलर और गैस एजेंसी में सिलेंडर बेचने वाले पर जिला प्रशासन का जारी हुआ नया फरमान

धनबाद : जिले के वैसे जन वितरण प्रणाली डीलर (पीडीएस डीलर) जो निर्धारित मात्रा से कम राशन बांटते हैं अथवा लाभुक को राशन नहीं देते हैं, वैसे डीलरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त निर्देश आज निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी की अध्यक्षता में आयोजित आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक के दौरान एडीएम (सप्लाई) ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर को दिया।

एडीएम (सप्लाई) ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर से मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र में साफ सफाई रखने, भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा दाल भात केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए न्यूनतम आवश्यकता का विवरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

बैठक में मार्केटिंग ऑफिसरों ने बताया कि कुछ गैस एजेंसी निर्धारित स्थान के अलावा एक्सटेंशन सेंटर में भी गैस सिलेंडर की बिक्री करते हैं। इस पर वैसे गैस एजेंसियों को निर्धारित स्थान को छोड़कर एक्सटेंशन सेंटर में गैस सिलेंडर नहीं बेचने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष, मोबाइल सीडिंग, ई समाधान, नया राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ना, डीलर परिवर्तन, राशन कार्ड सेरेंडर इत्यादि की समीक्षा की गई।

सामाजिक सुरक्षा व कल्याण शाखा की समीक्षा के दौरान निदेशक एनईपी ने पेंशन मिलने वाले लाभुकों का मोबाइल फोन नंबर तेजी से अपडेट करने का निर्देश दिया। इससे लाभुकों को उनके अकाउंट में पेंशन की राशि क्रेडिट होने पर हिंदी में मोबाइल फोन में मैसेज आ जाएगा। इसके अलावा प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

IAS ट्रांसफ़र ब्रेकिंग: झारखंड सरकार ने 14 IAS अफसरों का किया तबादला, देखिए लिस्ट

बैठक में निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, एडीएम (सप्लाई) श्री योगेंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्री नियाज़ अहमद, डीएसओ श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अमित कुमार, श्री संदीप महतो, सभी मार्केटिंग ऑफिसर, सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

close