रांची : भारी बारिश से उफनते नाले में बहा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद शव रेस्क्यू

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड स्थित हातमा नाले में बहे युवक का शव आज सोमवार को बरामद हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण झारखंड के सभी जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई थी. बारिश की वजह से राजधानी की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो चुकी थी. ऐसे में रविवार को पानी की तेज धार में हातमा नाले में देव प्रसाद राम नाम का युवक बह गया था.

जानकारी के अनुसार, देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करते थे. रविवार को वह अपने बड़े भाई के साथ घर लौट रहा था, इसी दौरान वह पानी की तेज धारा में नाला में बह गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर बरियातू, लालपुर और गोंदा थाने की पुलिस वहां पहुंची थी और परिजनों के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुटे हुए थे. लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. सुबह होने पर फिर तलाशी शुरू की गयी और शव बरामद कर लिया गया.

बता दें कि युवक के शव को स्थानीय लोगों और परिजनों ने घटनास्थल से काफी दूर नाले से बरामद किया है. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सराईटांड में रविवार को नाले में युवक बह गया था. रात होने के की वजह से रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. सोमवार को फिर से युवक की तलाश शुरू की गई. काफी खोजने के बाद युवक का शव घटनास्थल से काफी दूर मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

VIDEO नाव हादसा अपडेट: स्कूली बच्चे समेत अभी भी 12 लोग लापता, सुबह से फिर शुरू हुआ रेस्क्यू, हादसे की विडियो आई सामने

Related Articles

close