जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें: कोर्ट ने जारी किया वारंट, 6 दिसंबर को होना होगा पेश, ये है पूरा मामला

बरेली। अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ गई है। काफी समय से बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंची जयाप्रदा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले कई बार जमानती वारंट भी जारी किए गए थे. बावजूद उसके भी जयाप्रदा ने कोर्ट में पहुंचकर अपने बयान नहीं दर्ज कराए। अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

उनके वकील ने कोर्ट में तबीयत खराब होने का प्रार्थना पत्र दिया है. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 6 दिसंबर दी है।साल 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुरादाबाद में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस कार्यक्रम में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, मुरादाबाद सांसद एसटी हसन, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम सहित कई सपा नेता शामिल हुए थे.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में फिल्मअभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी.जयाप्रदा के पीआरओ मुस्तफा हुसैन ने इस मामले में आजम खान, एसटी हसन और अब्दुल्ला आजम सहित 6 लोगों के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इनके खिलाफ कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. पूरे प्रकरण की सुनवाई मुरादाबाद के लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में चल रही है. जयाप्रदा को इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने आना था.

जयाप्रदा के वकील अभिषेक भटनागर ने उनकी तबीयत खराब होने की बात करते हुए प्रार्थना पत्र अदालत में दाखिल किया था. जिसे अदालत के खारिज करते हुए जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया. इस मामले में अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी जिसमें जयाप्रदा को शामिल होना होगा.

LPG Price: नए साल से पहले सरकार ने महंगाई से दी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नया रेट

Related Articles

close