पोस्‍ट ऑफिस की किस योजना में निवेश से मिलेगा आपको ज्‍यादा फायदा? जाने कितने मिल सकता हैं रिटर्न

नई दिल्ली। देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें निवेश तो करना है लेकिन रिस्क बिल्कुल नहीं लेना। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा समर्थित निवेश योजनाएं ही आखिरी रास्ता है जो आपको गारंटी रिटर्न दे और रिस्क भी कम हो।

पोस्ट ऑफिस देश में ऐसी कई सरकारी स्कीम चला रहा है, जहां आपको सालाना 8.2 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। कम रिस्क, ज्यादा ब्याज और गारंटी रिटर्न और तीनों मिले तो निवेश करने में ज्यादा परेशानी किसी को नहीं होती।

कौन कौन से हैं स्कीम?

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

पूरे पोस्ट ऑफस स्कीम की सूची में सबसे ज्यादा फायदा आपको इसी स्कीम में होगा क्योंकि इस स्कीम का ब्याज सबसे अधिक है। वर्तमान में सरकार इस स्कीम पर 8.2 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रही है।

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा 55 साल से अधिक और 60 साल से कम आयु के रिटायर लोग भी इस स्कीम में निवेश कर सकती है

सुकन्या समृद्धि योजना

अगर आप सीनियर सिटीजन वाले स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर सरकार वर्तमान में 8 प्रतिशत का ब्याज दे रही है जो सीनियर सिटीजन स्कीम के बाद सबसे अधित है।

हालांकि इस स्कीम में आप तभी निवेश कर सकते हैं जब आपकी कोई बेटी हो। आप इस स्कीम में केवल अपनी बेटियों के नाम से निवेश कर सकते हैं वो भी तब जब आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम हो

LPG GAS : रसोई गैस के दामों में हुआ इजाफा, जानिए अब अपने शहर की नई रेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

इस स्कीम में सरकार आपको सालाना 7.7 प्रतिशत का ब्याज देती है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपये और अधिकतम कोई राशि नहीं है। इस स्कीम में कोई भी वयस्क निवेश कर सकता है। पांच साल के बाद यह अकाउंट मैच्योर हो जाता है।

Related Articles

close