Jharkhand : पारा शिक्षक की मौत, 3 गंभीर घायल, गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा

गोड्डा : जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से शिक्षक की मौत हो गयी है. इस हादसे में एक पारा शिक्षक 40 वर्षीय प्रेम कुमार पवन की मौत हो गई है, जबकि ट्रक चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या एलपीजी सिलेंडर सड़कों बिखर गये, जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

गोड्डा के ललमटिया चौक के पास गैस सिलेंडर से लदा ट्रक पलट गया है. इस हादसे के कारण एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गोड्डा की ओर से ट्रक पीरपैंती की ओर जा रहा था. इसी दौरान ललमटिया सिदो कान्हू चौक पर अनियंत्रित होकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे पूरे सड़क पर बड़ी संख्या में गैस से भरा सिलेंडर बिखर गया. इन्हीं सिलेंडर्स की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. हादसे में मारे गये शिक्षक नाम प्रेम कुमार पवन महतो जा रहा है और वो ठाकुरगंगटी का रहने वाला था.

स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए महागामा रेफरल अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक पटना (बिहार) के 25 वर्षीय विकास कुमार, डकैता गांव के 20 वर्षीय अमन किस्कू और इस्लामपुर निवासी 26 वर्षीय मुन्ना अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जामताड़ा वेब सीरीज फेम प्रदीप मंडल सहित 5 दोषी करार, मंगलवार को सुनायेगी कोर्ट फैसला, पूरे देश में जामताड़ा को कराया बदनाम...

Related Articles

close