झारखंड: 3 छात्रों की हुई मौत, इंजीनियरिंग छात्र के घर चल रही थी भंडारे की तैयारी, तभी आई मौत की खबर, उधर 2 स्कूली बच्चे की भी मौत

धनबाद/जामताड़ा। दो हादसों में तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में एक इंजीनियरिंग और दो स्कूली बच्चे शामिल हैं। तीनों बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।

धनबाद में इंजीनियरिंग छात्र की मौत

धनबाद के मुनीडीह ओपी क्षेत्र के जटूडीह स्थित बिंदुगड़िया तालाब में डूबने से 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र रितेश कुमार सिंह की मौत हो गई। हालांकि एक अन्य छात्र नवीन सिंह को डूबने से लोगों ने बचा लिया। मृतक रितेश कोलाकुसमा निवासी समंदर सिंह का इकलौता पुत्र था। वह जटूडीह बस्ती अपने नाना कालीपद सिंह के घर रास पूजा में शामिल होने आया था।

जानकारी के अनुसार रितेश दिल्ली में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। छठ पूजा की छूट्टी में घर आया था। नाना के घर में गुरुवार कीरात रास पूजा के बाद दोपहर में सामूहिक भोजन की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान रितेश अपने रिश्तेदार नवीन सिंह समेत अन्य लोगों के साथ गांव के निकट तालाब में स्नान करने लगा। इसी दौरान अचानक गहरे पानी में रितेश और नवीन चले गए। बोकारो रानीपोखर निवासी सुभाष सिंह के पुत्र नवीन को तत्काल बाहर निकालकर बीसीसीएल अस्पताल ले जाया गया।

दो स्कूली बच्चे की हुई मौत

नारायणपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत टोपाटांड़ गांव में तालाब में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान टोपाटांड निवासी नजीब अंसारी (08 वर्ष) एवं नजीबुल अंसारी (07 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों प्राथमिक विद्यालय टोपाटांड़ में दूसरी कक्षा के छात्र थे।

देवघर : बाबा मंदिर के एंट्री गेट पर घुसपैठ करते धराया जालसाज, भेजा गया जेल

शुक्रवार को नजीबुल अंसारी स्कूल, से दोपहर करीब 12 बजे जुमा पढ़ने की बात कहकर छुट्टी लेकर घर के लिए निकल पड़ा, जबकि नजीब अंसारी स्कूल नहीं पहुंचा था। दोपहर में दोनों बच्चे स्नान के लिए तालाबचले गए। स्नान के दौरान दोनों बच्चे तालाब में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देखकर स्नान कर रही महिलाओं ने हो-हल्ला किया। आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला। इधर, परिजनों ने पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत की सूचना न तो स्थानीय थाने को दी और न ही अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। नजीबुल जुमा होने के कारण दोपहर में छुट्टी लेकर अपने घर चला गया था। वहीं नजीब अंसारी स्कूल नहीं आया था।

Related Articles

close