कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली…. मुंबई पुलिस ने किया मामला दर्ज…

मुंबई । अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विक्की कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आदित्य राजपूत नाम का शख्स कैटरीना को सोशल मीडिया पर स्टाक कर रहा था। विक्की कौशल ने उसे समझाने की कोशिश की, तो भी युवक मानने को तैयार नहीं हुआ।

सोशल मीडिया पर एक्टिव वो युवक अपनी पहचान असल में बता रहा है, या फिर फर्जी नाम से सोशल मीडिया पर है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर ये है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। युवक कैटरीना को स्टॉक करता था और अश्लील कमेंट्स भेजता था।

पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कियाहै। आपको बता दें कि इसी साल कैटरीना ने एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की थी। पिछले दिनों ही उसने शादी के बाद पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हुई थी।

नहीं रहे माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन

Related Articles

close