सिपाही-दारोगा से भिड़ा : शराब तस्कर को पकड़कर लाया सिपाही , लेकिन दारोगा ने नहीं दर्ज की FIR, मामला पहुंचा SP के पास, फिर…
बस्ती। एक सिपाही ने अपने ही थानेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर सिपाही ने दारोगा की शिकायत एसपी से की है। मामला यूपी के बस्ती का है। सिपाही की शिकायत के बाद एसपी ने इस मामले में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सिपाही के मुताबिक अवैध शराब के मामले में वो एक शख्स को पकड़कर थाने लाया था। मगर FIR नहीं लिखी गयी, जब उसने थानेदार से FIR नहीं लिखने का कारण पूछा, तो दारोगा ने सिपाही की डांट लगा दी।
सिपाही इतना आहत हुआ कि उसने दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित में छावनी थाना पर तैनात एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और एसपी के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में सिपाही के द्वारा पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कॉन्स्टेबल शिवकेश कुमार ने एसपी को दिये शिकायत में कहा है कि 7 नवंबर को उसने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 5.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा था। शिवकेश का कहना है कि जब उसने फर्द लिखकर कार्यालय में दिया तो हेड मोहर्रिर ने जमानतदार के बगैर मुकदमा न लिखने की बात कही। शिवकेश ने बताया कि रातभर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को थाने पर बैठाकर हेड मोहर्रिर जमानतदार का इंतजार करते रहे, जब दारोगा से इस संबंध में पूछा कि इसमें मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया है, तो एसओ बजाय उसे शाबाशी देने के खरी-खोटी सुनाने लगे।