आवंटन की उपलब्धता पर 15 दिनों के अंदर हो कर्मियों का भुगतान, 15% मानदेय वृद्धि पर भी लेगा कानूनी सलाह

देवघर । कुष्ठ आश्रम रोड देवघर अवस्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के देवघर शाखा की एक बैठक जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई।

सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियमित कर्मचारियों के एसीपी एमएसपी महंगाई भत्ता सहित अन्य सभी देय भत्ताओं के एरियर सहित भुगतान के लिए सिविल सर्जन देवघर से पत्र देकर मिलने हेतु समय की मांग की जाएगी और उनसे वार्ता के उपरांत जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी ‌‌। आवंटन उपलब्ध रहने की स्थिति में सभी बकाये का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर पंद्रह दिनों में करने और बकाया भुगतान में विलंब के लिए दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित 15% के भुगतान के लिए रणनीति बनाकर आंदोलन करने तथा कानुनी सलाह लेकर आगे की रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया।इसके उपरांत कल रात्रि 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में अनुबंध पर कार्यरत एएनएम किरण मंडल के हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कापरी जिला सचिव अरुण प्रसाद यादव श्री अरुण कुमार चौधरी श्री विष्णु कुंवर रीना कुमारी सहित एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष अलका कुमारी बैकुंठ प्रसाद यादव मंजू टुडू पिंकी कुमारी रुबी कुमारी पूनम कुमारी शशि कला कुमारी रेखा चौधरी लता कुमारी धर्मशिला कुमारी किरण कुमारी अनिता कुमारी मीना कुमारी संजुक्ता कुमारी सुलोचना कुमारी मनीष राज सहित अन्य मौजूद थे।

चुनाव के ठीक पहले नक्सली दहशत, कई जगहों पर फेंके गये पर्चे, लगाये गये पोस्टर, मतदान से दूर रहने की दी नसीहत, पुलिस ने कहा...

Related Articles

close