पलामू: 3 बच्चों को तालाब में फेंकने के बाद मां ने भी लगा दी छलांग, दो बच्चे सहित मां की मौत
पलामू: जिले के हैदरनगर के करीमनडीह गांव की एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची गुड्डी कुमारी को बचा लिया गया है, जबकि आठ वर्षीय लाडली और पांच वर्षीय करण और 32 वर्षीय मां निर्मला देवी की मौत हो चुकी है. घटना के आज सुबह 8.30 के करीब की बतायी जा रही है।
घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र के मुर्कहर गांव के पसियाडीह टोला के जवाहर राम की पत्नी निर्मला देवी का उसकी सास से विवाद हुआ था. इसी से परेशान होकर बच्चों के साथ निर्मला देवी घर से निकल गयी. अपने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित पोखरा में मां ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला के परिजनों की घटना जानकारी दी. सभी मौके पर पहुंचे और टोला के लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर अपने साथ ले आए।