VIDEO: बालू, गिट्टी, ईटा और कोयला ,लोहा.. ई सब का बात दिल्ली वाले लोगों से करो..सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज, कहा – डरिए, थरथराइए मत

रांची। झारखंड की राजनीति हलचल काफी तेज है। एक और जहां आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वही विपक्ष की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन को कोई भी मौका तंज कसने का कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

पलामू में मीडिया के सवाल पर की… पलामू को बालू कब तक मिलेगी? इस सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बालू, गिट्टी, ईटा और कोयला लोहा इस सब का बात दिल्ली वालों से करो! मिडिया की दिए इस जवाब के वायरल होते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा की…

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत जी, चार साल में टेंडर नहीं कर आपने बालू को सोना बना दिया। आपके अपनों ने इतना कोयला, लोहा, बालू, गिट्टी-मिट्टी बेचा की दिल्ली वाले भी हिसाब क्या ही करेंगे?

सिर्फ एक जिले साहिबगंज में आपके चहेते पंकज मिश्रा ने 1000 करोड़ का गिट्टी बेचवा दिया, उसे इतना हिम्मत कहां से मिला, जरा ये ही बताइए।

बालू को सोना बना बेचने और काले हीरे की तस्करी, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग समेत अभी तो कितने चीजों का आपसे हिसाब-किताब होना बाकी ही है।

जाईये, ईडी वालों को जाकर अपने काले धंधे का एक-एक कर हिसाब दीजिये। डरिये, थरथराइये मत।

वनभूमि में अतिक्रमण मामले में अधिकारियों की भूमिका सवालों में....हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब

Related Articles

close