डाक्टर ने सर पर मारी गोली: डाक्टर की सुसाईड से मची सनसनी, हादसे के वक्त हेडमास्टर पत्नी गयी थी स्कूल, पुलिस जांच में जुटी
टीकमगढ़। डाक्टर ने खुद के सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। डाक्टर का नाम डॉ सुरेश शर्मा है, जो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ स्थित जतारा में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर थे। अपनी लाइसेंसी बंदूक से उन्होंने खुद के सिर में गोली मार ली। डाक्टर की पत्नी स्कूल में हेडमास्टर है, जो घटना के वक्त स्कूल में थी।
घटना के वक्त वे घर पर अकेले थे। डॉ. सुरेश शर्मा के परिवार में पत्नी के अलावा एक 22 वर्षीय बेटा है। वह देहरादून से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, फिलहाल वह देहरादून में ही है। परिजनों ने उसे घर आने के लिए कॉल किया है। डॉ. सुरेश शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा जतारा के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। घटना के दौरान वह अपने स्कूल में थी। जैसे ही पति के सुसाइड की खबर उन्हें लगी तो वह तुरंत घर आई। पति के शव को देखकर वह बेहोश हो गई।
इधर, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ. सुरेश शर्मा जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। डॉ. सुरेश शर्मा ने किन कारणों से सुसाइड किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद का मामला बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी का कहना है कि परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।