7 काबंडियों की मौत …..गंगा जल लेकर लौट रहे कावंड़ियों को ट्रक ने कुचला…5 की मौके पर मौत, 2 ने …..

ग्वालियर। एक भीषण सड़क हादसे में 7 कांवंडियों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब कावंडियों का एक जत्था हरिद्वार से जल लेकर ग्वालियर लौट रहा था। सभी कावंडिया मध्यप्रदेश के रहने वाला है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। सभी मृतक ग्वालियन के उटीला के रहने वाला बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सावन में गंगा जल से जलाभिषेक की अलग महत्ता है। 42 कावंडिया एक साथ गंगा जल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। इसी दौरान खाना खाने के लिए हाथरस ले कोतवाली सादाबाद बढार चौराहे के करीब वो रुके। तभी पीछे से आ रही एक ट्रक ने कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। हादसे में 7 कावरिया की जान जा चुकी है और एक कावड़ियां का इलाज अभी जारी है। हादसे में रमेश पाल(30), रणवीर सिंह (30), मनोज पाल सिंह (30), जबर सिंह (28) और नरेश पाल (45) की मोत हो गयी है।

हाथरस के उपायुक्त रमेश रंजन ने सभी मृतक कावरिया के परिवार वालो को एक एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। वही हाथरस SP विकाश कुमार बैध का कहना है की यह कावरियों के लिए पारंपरिक रूट नहीं है। इसी कारन से इस रूट पर ट्रैफिक बंद नहीं किया गया था। वही CM योगी आदित्यनाथ ने सभी मरे हुए कावरिया के लिए दुख जताया और उनकी आत्मा की सन्ति की कामना की।और साथ ही साथ घायल कावरिया के बेहतर इलाज का निर्देश दिए।

13 जवानों की शहादत का गुनाहगार आया पुलिस की पकड़ में… एक विस्फोट में उड़ा दिया था जवानों से भरी गाड़ी को… बम लगाने में है एक्सपर्ट

Related Articles

close