मशहूर एक्टर अरबाज खान ने 56 साल में 14 साल छोटी शूरा खान से रचाई दूसरी शादी, VIDEO

बॉलीवुड न्यूज। बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिर से एक बार जश्न का माहौल है. खान परिवार में एक शादी की गूंज सुनाई दी है। आखिर 56 साल के अरबाज खान ने दूसरी शादी कर ली है. एक्टर ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट 41 साल की शूरा खान से निकाह किया है. अरबाज का 21 साल का बेटा है और शूरा उनकी दूसरी अम्मी बन गई हैं. अरबाज और शूरा के निकाह का जिम्मा बहन अर्पिता खान ने उठाया था. उन्होंने अपने घर में ये वेडिंग सेरेमनी रखी थी.

निकाह में ये हुए शामिल

धूम-धाम से अरबाज-शूरा का निकाह हुआ. इसमें सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. निकाह पढ़ने के बाद सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया. खान परिवार के साथ सभी सेलेब्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया.

मालूम हो कि अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की खबर 2-3 दिन पहले ही वायरल हुई थी. हालांकि, काफी समय से अरबाज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दे रहे थे कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. पर उन्होंने कभी नाम या फेस रिवील नहीं किया था. जिससे फैंस कंफूजन में थे।

अरबाज खान, शूरा से पहले 1998 से मलाइका अरोड़ा के पति थे. शादी के 4 साल बाद दोनों बेटे के पेरेंट्स बने थे, जिसका नाम अरहान खान रखा गया. इसके बाद साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक लेकर अपने अपने रास्ते अलग किए. उसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा कायम रहा. इसी के सात दोनों ने मिलकर अरहान की परवरिस का जिम्मा उठाया था.

मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ

मलाइका अरोड़ा आज के समय में एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. साल 2019 से दोनों साथ हैं. अक्सर ही दोनों को मुंबई में लंच या डिनर डेट पर साथ में स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा दोनों की शादी के बंधन में बंधने की भी खबर सामने आती रहती है. वहीं, अरबाज की लव लाइफ के बारे में बात करें तो मलाइका के बाद एक्टर ने जॉर्जिया एंड्रियानी को कुछ साल डेट किया था. पर साल 2020-21 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. अरबाज तबसे शूरा खान के साथ हैं. अब दोनों निकाह करके हमेशा-हमेशा के लिए साथ हो चुके हैं

आखिरी तोहफा...आखिरी मुलाकात: प्रेमी को शादी का तोहफा देकर अगले दिन फंदे से झूली नाबालिग प्रेमिका

Related Articles

close