गोड्डा : तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, तीनों रिश्ते में थे सगे भाई बहन

गोड्डा : जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतक मासूम एक ही परिवार से है।घटना ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र स्थित मंडरो गांव की है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में तीनों बच्चे खेलते हुए घर के पीछे बने गड्ढानुमा तालाब के पास पहुंच गए. खेलने के क्रम में आमिर की छोटी बेटी (उम्र 5 वर्ष) नहाने के लिए पानी में उतर गई. अधिक पानी होने की वजह से वह डूबने लगी. यह देख बड़ा भाई (उम्र 7 वर्ष) उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा. उसके पीछे मंझला भाई भी पानी में उतर गया. दुर्भाग्य ने पीछा नहीं छोड़ा और एक-दूसरे को बचाने में भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई.

घटना के घंटों बाद जब तीनों बच्चे घर नहीं लौटे तो गर्भवती मां की चिंता बढ़ गई और बच्चों को खोजने बाहर निकली. घर के पीछे तालाब की तरफ गई, तो सन्न रह गई. एक बच्चे का शव पानी में तैरता दिखा. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया. वहां ग्रामीणों भीड़ जुट गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी रफीक आलम भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से बाकी दो बच्चों के शव पानी से निकाले गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मिट्टी की कटाई करने से तालाब अधिक गहरा हो गया था, जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई.

वोटिंग के पहले किसने कर दिया झामुमो का ये फर्जी पत्र वायरल? हेमंत सोरेन बोले, भाजपायी गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं

Related Articles

close