मां ने चार बेटियों संग खाया जहर: पति से हुई लड़ाई, तो पत्नी ने चार बच्चों संग खा लिया जहर, पत्नी की मौत, चार बेटियों की हालत नाजुक
पटना। पति से लड़ाई हुई, तो बीबी ने चार बेटियों के साथ खुद जहर खा लिया। घटना में पत्नी की मौत हो गयी है, वहीं चारों बेटियों की हालत नाजुक है। घटना पटना के सक्सोहरा बाजार की है। जहां पारिवारिक कलह को लेकर महिला ने ये कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक के सक्सौरा बाजार में अजय महतो (35) अपनी किराना की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
विवाद को लेकर अजय महतो की पत्नी अनीता देवी( 30) वर्ष अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर लिया। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने इसकी सूचना सक्सोहरा थाना को दी। पुलिस इस मामले में अब जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सभी को पटना नालंदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान मां अनीता देवी की मौत हो गई, जबकि उनकी चार बच्चियों में आदित्य कुमारी(14), श्वेता कुमारी(12), रिया कुमारी(10) और सानिया कुमारी (11) की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस पति से भी पूछताछ कर रही है।