लोकसभा के अंदर कूदने वाले कौन थे वो लड़के ? भाजपा सांसद के नाम पर विजिटर पास बनवाया था…जूते के अंदर छुपा रखा था….कर सकते थे बड़ी घटना

दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है। एजेंसियां अब उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच कई तरह की जानकारियां सामने आयी है। बसपा के निष्कासित सांसद दानिश अली ने बताया उन्होंने सिक्योरिटी अधिकारियों के पास से एक शख्स का जो पास देखा उसका नाम सागर है। वो मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा के पास पर आया हुआ था। दूसरे के बारे में फिलहाल सिक्योरिटी एजेंसियां पता कर रही हैं।

सांसद दानिश अली ने दावा किया कि सदन में कूद-फांद करने वाले युवक सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिटर पास लेकर आए थे. सिम्हा कर्नाटक की मैसूर सीट से बीजेपी सांसद हैं। बसपा सांसद मलूक नगर जिनकी सीट के पास आकर दोनों व्यक्ति कूदे थे. मलूक नागर सहित कई सांसदों ने दोनों को पकड़ा और पिटाई की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में दो लोगों के अचानक घुस जाने से हड़कंप मच गया था। दोनों के हाथों में टियर गैस जैसा कुछ था, लेकिन वो कुछ कर पाते इससे पहले उन्हें पकड़ लिया गया। अब सवाल उठ रहा है कि ये दोनों लोग कौन है और ये संसद में कैसे घुस आए? कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि लोकसभा में जीरो आवर चल रहा था। हम सब सदन में बैठे हुए थे। आज सुबह हम सब मिलकर सदन पर 2001 में हमले में शहीदों को याद किया। आज ही के दिन सदन में इस तरह की घटना हुई। यह सुरक्षा में चूक है।

उन्होंने आगे बताया कि लॉबी से एक लड़का अचानक नीचे कूदा। इस दौरान उसने जूते से कुछ पाउच जैसा निकाला। उससे उसने पीली जैसी कुछ गैस छोड़ी। इसके बाद सांसदों ने उसे पकड़ लिया। कुछ ने उसकी कुटाई भी की। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया। किसी सिक्यॉरिटी वाले ने नहीं, सारे सांसदों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन लोगों के हाथ में ‘कलर स्मोग’ था. ये लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से तब कूदे, जब पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद खानेन मुर्मू बोल रहे थे.

राजेंद्र अग्रवाल ने संसद के बाहर आकर मीडिया से कहा, ” दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति गिरा, हमें ऐसा लगा कि वो गिरा है. मगर दूसरा व्यक्ति रेलिंग पकड़कर कूद रहा था. तो ध्यान में आया कि दोनों ही कूदे होंगे. उसमें से एक ने जूते में कुछ चीज निकालकर धुआं फैलाया. चिट-पिट की आवाज़ हुई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उनको पकड़ लिया था. उनको लेकर गए. अब पता चलेगा कि कौन हैं, कहां से आए. किस संगठन से थे.” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) को परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठनों के आतंकवादियों ने 2001 में आज ही के दिन संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.

तेजप्रताप यादव के घर लाखों की चोरी... नौकर पर चोरी का शक, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भी शिकायत

Related Articles

close