मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र जाने में नहीं होगी परेशानी,चयन समिति की बैठक में लिया गया फैसला

धनबाद। वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए आज समाहरणालय के सभागार में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर सहमति बनी रही। वहीं सदस्यों ने सुझाव दिया कि परीक्षा केंद्र का निर्धारण इस प्रकार से किया जाए कि परीक्षार्थी को कम से कम दूरी तय करनी पड़े।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, माननीय सांसद धनबाद के शिक्षा प्रतिनिधि श्री रण विजय सिंह, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि श्री प्रिंस शर्मा, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, एडीपीओ श्री विजय कुमार के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात

Related Articles

close