BDO और स्कूल के हेडमास्टर में हुई झड़प: औचक निरीक्षण में दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की दी धमकी, लगाए गंभीर आरोप

गढ़वा। झारखण्ड में गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झोतर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्कूूल के प्रधानाध्यापक के बीच मेनू के अनुसार मध्यान नही बनने को लेकर हुई बकझक । पूछताछ के दौरान दोनों में बहस इतनी बढ़ गयी की दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली।बीडीओ विद्यालय में पहुंचकर पहले कक्षाओं का अवलोकन किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं से विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात मध्यान भोजन से सम्बंधित पूछताछ करने लगे। प्रधानाध्यापक से मेनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनने का कारण पूछा गया तो प्रधानाध्यापक ने कहा मध्यान भोजन से हमें कुछ लेना-देना नहीं है। इसका जवाब विद्यालय के अध्यक्ष और संजोजिका देंगे।इस बात को सुनकर बीडीओ भड़क उठे और प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगायी। इसके बाद प्रधानाध्यापक भी कम नहीं रहे और उन्होंने भी बीडीओ को देख लेने की धमकी दे डाली और कहा कि जो करना है कर दीजिए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

बताया जाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सानू तथा अंचला अधिकारी चोनाराम हेंब्रम शनिवार को आयोजित होने वाले सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी क्रम में उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये तथा बच्चों से मेनू के अनुसार भोजन तथा पढ़ाई लिखाई के संबंध में पूछताछ की।

बीडीओ राहुल कुमार सानू ने बताया कि आज झोतर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक जांच करने गए थे, विद्यालय में कई तरह की अनियमितताएं देखी गयी। उन्होंने बताया कि विद्यालय का रंग रोहण नहीं था बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं थे मेनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बना था। पढ़ाने की वजाय प्रधानाध्यापक हाथ में छड़ी लेकर घूम रहे थे।

"चप्पल पहन कर आने वाले शिक्षक को मारेंगे" ...परियोजना निदेशक के बयान के विरोध में शिक्षा मंत्री से मिला संयुक्त शिक्षक मोर्चा

उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक देवनारायण बैगा से मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनने की जानकारी ली जा रही थी तभी प्रधानाध्यापक अनुशासनहीनता का परिचय दिया। प्रधानाध्यापक ने अभद्र व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी भी दे डाली।उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है ।अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन भेज दी गयी है।

मामले में प्रधानाध्यापक देवनारायण बैगा का कहना है कि अनजाने बस में बीडीओ को नहीं पहचान सका. उन्होंने मेनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनने की जानकारी मांगी थी तभी हमने अध्यक्ष और संजोजिका से इस संबंध में जानकारी लेने की बात कही और तभी बात बढ़ गयी.

Related Articles

close