IPS ने छोड़ी नौकरी: साइबर कॉप के नाम से मशहूर थे IPS डॉ. त्रिवेणी सिंह, इस वजह से छोड़ी नौकरी
लखनऊ। IPS अफसर त्रिवेणी सिंह ने नौकरी छोड़ दी है। आईपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह ने एच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दिया था, जिस पर सरकार ने अपनी रजामंदी दे दी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने त्रिवेणी सिंह की एच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी है। IPS त्रिवेणी सिंह पर उनके कार्यकाल के दौरान खूब आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए करीब एक साल पहले VRS मांगा था। त्रिवेणी का नवंबर 2025 में रिटायरमेंट होना था।
त्रिवेणी सिंह का साल 1994 में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) में चयन हुआ था। योगी सरकार बनने के बाद वह PPS से IPS के पद पर प्रमोट हुए थे। सरकार ने उन्हें आजमगढ़ एसपी के रूप में तैनाती दी थी। अगस्त 2020 से वह साइबर मुख्यालय लखनऊ में तैनात हैं।
उन्हें सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी मिल चुका है।बता चलें कि एसपी आज़मगढ़ के पद पर तैनात रहते हुए त्रिवेणी सिंह कई विवादो से घिरे रहे. गोवध समेत पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर प्रदेश भर में उनकी किरकिरी हुई थी।