विश्वर कप क्रिकेट: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में होगा बदलाव, विश्व कप मैच का शेड्यूल होंगा चेंज, जानिये BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये अपडेट

नई दिल्ली। ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होगा। 10 टीमों के इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत में अक्तूबर और नवंबर के महीने में होने वाले वनडे विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव होना तय है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है। वनडे विश्व कप में शामिल आईसीसी के तीन सदस्यों को विश्व कप के शेड्यूल से समस्या है। इस वजह से इसमें बदलाव किए जाएंगे।

जाहिर है अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख भी बदली जाएगी। यह मैच पहले 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होना था। जय शाह ने इस पर कहा कि अगले दो-तीन दिन में विश्व कप शेड्यूल को लेकर सब साफ हो जाएगा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया का पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ महामुकाबला 15 अक्टूबर को तय है।

ऐसी खबरें आ रही थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। जय शाह (Jay Shah) ने कहा है कि आने वाले दिनों में वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की उम्मीद है. वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन तारीखों में बदलाव हो सकता है। भारत में विश्व कप खेलों की मेजबानी करने वाले सभी राज्य संघों को बीसीसीआई ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है। राज्य इकाई के एक अधिकारी के मुताबिक, बैठक विश्व कप की तैयारियों का आकलन करने के लिए बुलाई गई है। शाह ने कहा, “हमें उम्मीद है कि ये उप-समितियां हमारे साझा लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लगन से काम करेंगी।

मोहब्बत जिंदाबाद :…72 घंटे धरना देने वाली प्रेमिका पर प्रेमी का दिल पसीजा, ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में लिये सात फेरे

Related Articles

close