Bank Holiday: अगस्त महीने में है त्योहारों की भरमार, जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

रांची: अगस्त माह शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन ही बचे हैं। इस महीने कई त्यौहार है जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन समेत कई अन्य मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए काफी जरूरी होता है कि आप बैंक से जुड़े जरूरी काम को निपटाने के लिए आपके बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पहले से ही जान लेनी चाहिए। इस से आपको बैंक के कोई भी काम को पूरा करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टियां को निर्धारित करने का फैसला RBI द्वारा लिया जाता है। हर साल के शुरुआत में ही भारतीय रिजर्ब बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देता है। अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बाकी दिन बैंक की छुट्टी क्षेत्रिय और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक….

  • 6 अगस्त 2023- इस दिन रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा
  • 8 अगस्त 2023- गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के कारण अवकाश रहेगा
  • 12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
  • 13 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 15 अगस्त 2023 – स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 अगस्त 2023- रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंकों में हॉलिडे रहेगा
  • 27 अगस्त 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
  • 28 अगस्त 2023- पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
  • 29 अगस्त 2023- तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा
  • 30 अगस्त- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
  • 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा
कैबिनेट ब्रेकिंग: हेमेत कैबिनेट में 17 फैसलों पर लगी मुहर, पोस्टिंग, प्रमोशन सहित कैबिनेट के सभी बड़े फैसले

Related Articles

close