Jharkhand Rain : 29 जुलाई तक प्रदेश में कई जगहों पर होगी झमाझम बारिश, लेकिन कुछ जगहों पर सुखे की आहट से बढ़ी बैचेनी

रांची। झारखंड में बादलों की आंख मिचौनी जारी है। कई जगहों पर औसत से कम बारिश हुई है, तो कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। इधर मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक रूक-रूकर बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक लंबे समय के बाद झारखंड में मानसून सक्रिय हुआ है. इसी वजह से बारिश हो रही है. संताल परगना में यह ज्यादा सक्रिय रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है।

मौसम अभी इसी तरह बना रहेगा. काले बादल छाये रहेगे. रूक-रूककर बारिश होते रहेगी. 29 जुलाई तक राज्य में मौसम इसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर होने के कारण 27 से 29 जुलाई तक झारखंड में अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी। इसका असर राजधानी में भी दिखेगा। उन्होंने बताया कि रांची में लगातार तेजी से वर्षा कम हो रही है। इसका एक मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुन कटाई और कंक्रीट वाले भवन है।

बता दें कि राज्य में 15 जुलाई से अगस्त के पहले हफ्ते तक रोपा करने का अनुकूल समय माना जाता है. लेकिन मानसून और रोपा की ऐसी स्थिति से सब परेशान हैं, इसे स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है. विभाग की ओर से स्थिति पर नजर रखने का निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिया गया है. हालांकि, वर्तमान समय में खेतों में लगे किसानों के बीज जरूर बचे हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं होने से खेती का समय बीतता जा रहा है. इस कारण अब खेती होने पर भी लाभ नहीं होने वाला है. ऐसे में किसान काफी चिंतित हैं।

VIDEO: अनशन स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री व संयुक्त सचिव का इंतजार करते ही रह गये हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी….. अब नाराज प्रदर्शनकारी करेंगे स्वास्थ्य मंत्री का घेराव

Related Articles

close