पलामू : पिता को कोबरा ने डंसा तो सांप को बोरी में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, मची अफरातफरी
पलामू: झारखंड के पलामू में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. जिसके बाद व्यक्ति की हालत खराब होने लगी. उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. इसी बीच व्यक्ति का बेटा पीछे से सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया और डॉक्टर से कहा कि इसी सांप ने उसके पिता को काटा है. सांप देखकर डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. सभी की हालत खराब हो गई. बाद में रेस्क्यू टीम को बुला कर सांप को जंगल मे छोड़ा गया।
रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा में शनिवार को एक व्यक्ति के घर में कोबरा सांप निकला था. जिस व्यक्ति के घर मे सांप निकला था, उसने एक स्थानीय सपेरा को बुलाया था. सपेरा सुरेंद्र वहां पहुंचा और सांप पकड़ने की कोशिश करने लगा. वह कोबरा सांप का रेस्क्यू कर रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद धीरे-धीरे सुरेंद्र की हालत खराब होने लगी. शुरुआत में उन्होंने जड़ी बूटी से अपना इलाज करना चाहा, लेकिन उनकी हालत और खराब होने लगी।
इस दौरान सुरेंद्र का बेटा भी वहीं मौजूद था. बेटे ने तुरंत सांप को पकड़ कर बोरे में बंद कर लिया. सुरेंद्र को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया. जहां उसका बेटा सांप लेकर पहुंच गया. डॉक्टरों ने पूछा कि कौन से सांप ने काटा है, तो बेटे ने बोरे में बंद सांप को निकाल कर दिखा दिया. इससे वहां मौजूद सभी लोग डर गए. बाद में एमएमसीएच में सुरेंद्र का इलाज किया गया और सांप को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा गया।