SDM Jyoti Mourya : एसडीएम नहीं है ज्योति मोर्या, फिर क्यों SDM के नाम से हो रही है वायरल, जानिये किस पद पर है ज्योति
लखनऊ। इन सोशल मीडिया में एसडीएम ज्योति मोर्या छायी हुई है। हर जगह पर ज्योति मौर्या (SDM JYOTI MOURYA) की चर्चा है। हालांकि पूरे सोशल मीडिया में ज्योति मोर्या को SDM ज्योति मोर्या के नाम से ही जाना जा रहाहै, लेकिन हकीकत ये है कि ज्योति मोर्या एसडीएम नहीं हैं। ऐसे सवाल सोशल मीडिया में ही सामने आ रहा है कि आखिरकार जब ज्योति मोर्या एसडीएम नहीं है, तो फिर क्या है? उनकी पोस्टिंग किस पद पर है। कई लोग तो ये भी पूछ रहे हैं कि क्या ज्योति मोर्या PCS अधिकारी नहीं है।
इसका जवाब तो यही है कि ज्योति मोर्या पीसीएस अधिकारी तो है, लेकिन फिलहाल उनका पद एसडीएम का नहीं है। ऐसे में एसडीएम ज्योति मोर्या कहना उचित नहीं है। दररअसल PCS अधिकारी ज्योति मौर्य बरेली चीनी मिल में बतौर जनरल मैनेजर (GM) कार्यरत हैं। लिहाजा उनका पद महाप्रबंधक है है। उन्हें एसडीएम ज्योति मोर्या के बजाय जीएम ज्योति मोर्या कहना सही होगा। हालांकि ये बात सही है कि साल 2016-17 के दौरान ज्योति मौर्य जौनपुर में SDM पद पर थीं।
आखिर एसडीएम ज्योति नाम आया कहां से
दरअसल सबसे पहले ज्योति के पति आलोक मौर्य मीडिया के सामने आए, तो उन्होंने दावा किया कि ज्योति मौर्या को SDM बनने में हरसंभव मदद की। उन्होंने काफी परेशानी सहते हुए पत्नी को पढ़ाया, लेकिन एसडीएम बनते ही उनका अवैध रिश्ता होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ हो गया। अब SDM बनने के बाद वो उन्हें मारने की साजिश रच रही है। मीडिया में ये स्टोरी वायरल हुई, तो ज्योति मौर्य के नाम के साथ SDM जुड़ गया और फिर सोशल मीडिया में ज्योति मोर्या को एसडीएम ज्योति मोर्या के नाम से ही जाना जाने लगा। बनारस की रहने वाली ज्योति पीसीएस अधिकारी बनने के बाद कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और लखनऊ में तैनात रहीं। GM और SDM के पद में काफी अंतर होता है. इसलिए ज्योति मौर्य को SDM का कहना गलत होगा।