तीसरी कक्षा के छात्र संग दो सीनियर छात्रों ने किया अप्राकृतिक यौनाचार, स्कूल संचालक और छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

गिरिडीह : एक ही स्कूल में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के 9 वर्षीय छात्र के साथ सातवीं क्लास के सीनियर ने दुराचार किया है. यह मामला जमुआ थाना क्षेत्र के एक नामी निजी आवासीय विद्यालय का है. इस अप्राकृतिक यौनाचार को लेकर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राथमिकी में स्कूल संचालक व दो छात्रों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के बाद पीड़ित छात्र के मेडिकल चेकअप करवाया गया है. साथ ही साथ छात्र का बयान भी कोर्ट में दर्ज हो चुका है. इस मामले की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने की है.

प्राथमिकी देवघर के जसीडीह क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने दर्ज करवायी है. इनका कहना है कि उसका 9 वर्षीय पुत्र इस विद्यालय के कक्षा तीन में पढता है। और यहीं के हॉस्टल में रहता है. इस बार गर्मी छुट्टी के पूर्व उसके पुत्र के साथ इसी विद्यालय के कक्षा 7वीं के छात्र ने अप्राकृतिक यौनाचार किया।

बच्चे के साथ यौनाचार की घटना को उसके स्कूल में पढ़ने वाले दो सीनियर छात्रों ने अंजाम देता रहा । यौनाचार का यह मामला गर्मी के करीब का है। जब बच्चे को उसके पिता गर्मी के अवकाश में लेकर घर आएं, तो उसे शारीरिक रूप से परेशानी होने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, जब पिता ने बच्चे से पूछा, तो बच्चे ने पिता को सारी बातें बताई। और रोते हुए स्कूल के आरोपी सीनियर छात्र के बारे में सारी बात बताया। इसके बाद बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी देकर दोनों छात्रों का नंबर मांगते हुए कार्रवाई करने की बात कहा।

महंगाई व आर्थिक नीतियों के मुद्दे पर कांग्रेस आज करेगी राजभवन घेराव, कांग्रेस के सभी मंत्री, विधायक भी रहेंगे मौजूद

लेकिन इस गंभीर मामले में स्कूल प्रबंधन का रवैया लापरवाही भरा रहा। लिहाजा, पीड़ित बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी गिरिडीह के एक थाना को दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, और आवेदन लेकर जांच में जुट गई है।

Related Articles

close