SDM Jyoti Mourya : गायिका नेहा सिंह राठौर उतरी एसडीएम ज्योति मौर्या के समर्थन में, बोली- जो खुद शादीशुदा होते हुए अफेयर कर रहे हैं, उनका कहीं….

लखनऊ। एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद छाया हुआ है. लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कि एक पति ने मेहनत कर अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई और जब वो अफसर बन गई तो उसने पति को ही छोड़ दिया। इस मामले में दो खेमा बन गया है। एक पक्ष ज्योति के पति आलोक मोर्या के समर्थन में है, तो दूसरा पत्नी ज्योति मोर्या के पक्ष में। इन सब के बीच गायिका नेहा सिंह राठौर की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है। सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि ये प्रकरण तो सिर्फ बहाना है।

इसके जरिेए पुरुषों ने अपनी सारी कुंठा जाहिर कर दी है. जो लोग ज्योति पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मनीष दुबे पर भी सवाल करने चाहिए जो खुद शादीशुदा होते हुए अफेयर कर रहे हैं, लेकिन उनका कहीं जिक्र नहीं हो रहा. नेहा राठौर ने कहा कि ये कहना गलत है कि महिलाओं को पढ़ाने से वो बिगड़ जाती हैं, पुरुष जब कुछ करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन महिलाओं की बातें इस तरह उजागर हो जाती हैं।

नेहा ने कहा है कि ये प्रकरण तो सिर्फ बहाना है। इसके जरिेए पुरुषों ने अपनी सारी कुंठा जाहिर कर दी है। जो लोग ज्योति पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मनीष दुबे पर भी सवाल करने चाहिए जो खुद शादीशुदा होते हुए अफेयर कर रहे हैं, लेकिन उनका कहीं जिक्र नहीं हो रहा। महिलाओं को पढ़ाने से वो बिगड़ जाती हैं, पुरुष जब कुछ करते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन महिलाओं की बातें इस तरह उजागर हो जाती हैं।

ASP Suspend: 2 करोड़ घूस मांगने वाली एडिश्नल एसपी सस्पेंड, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

वहीं नेहा ने कहा कि ज्योति की शादी की कार्ड में लिखा था कि उनके पति आलोक मौर्य कोई अधिकारी हैं। लेकिन वो थे नहीं। ज्योति से झूठ बोलकर शादी की है। उनको नहीं समझ आया कि पहले दिन बीवी शादी करके आएगी तो उसे पता नहीं चलेगा कि आप क्या करते हैं। ज्योति के पास कोई ऑप्शन नहीं था। इसलिए उनसे तैयारी करना शुरू की। शायद वो मजबूरी में रह रही होंगी। उनको लगा होगा कि गलती को सुधारी जाए इसलिए वो अब इस रिश्ते से निकलना चाहती होगी।

Related Articles

close