SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मोर्या की बेवफाई मामले के बीच IAS अनु कुमारी की क्यों हो रही है चर्चा, जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली। बेवफा SDM के नाम से इन दिनों ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) खूब चर्चा हो रही है। एसडीएम के पति आलोक मौर्य का दावा है कि अधिकारी बनने के बाद उनकी पत्नी ज्योति मौर्य बेवफा बन गयी और होमगार्ड के एक अफसर के साथ अवैध संबंध बना लिया। जबकि सरकारी नौकरी की तैयारी में उन्होंने ज्योति की मदद की थी। इस बीच लोग आईएएस अनु कुमारी (IAS Anu Kumari) की मिसाल दे रहे हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं का कहना है कि निगेटिव चीजों को लोग ज्यादा हाइलाइट कर रहे हैं उन्हें अगर SDM ज्योति मौर्य गलत लगती हैं तो सभी महिलाओं एक नजर से नहीं देखना चाहिए। लोगों को IAS अनु कुमारी के बारे में जरूर जानना चाहिए।

IAS अनु की क्यों हो रही है चर्चा
IAS अनु कुमारी हरियाणा की रहने वाली हैं। आल इंडिया में दूसरी रैंक लाने वाली अनु कुमारी ने शादी के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की और कामयाबी पायी। अनु कुमारी जब यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं, तो वो अपने पति और बच्चों से अलग रहीं। अनु कुमारी पहले एक बैंक में जॉब करती थीं। अनु कुमारी की शादी साल 2012 में वरुण दहिया से हुई थी।

अनु शादी के बाद गुरुग्राम में रहने लगी थीं, लेकिन करीब 9 साल जॉब करने के बाद साल 2016 में अनु कुमारी को एहसास हुआ कि उन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए। ल 2016 में अनु कुमारी ने बैंक की नौकरी छोड़ सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अनु कुमारी कहती हैं कि करीब 10 साल पहले वह पढ़ाई लगभग छोड़ चुकी थीं. लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू की. जान लें कि अनु कुमारी साल 2017 बैच की आईएएस हैं.

पुलिस विभाग में अनोखा ट्रांसफर, अधिकारियों के साथ-साथ हुआ कुत्ते का भी तबादला, अपसरों की तरह दी गयी विदाई, Video देख दंग रह जायेंगे

सुनना पड़ता था ताना
सिविल सर्विसेस की तैयारी के दौरान जब अनु परिवार से दूर थीं तो कई लोगों ने अनु कुमारी को अपने परिवार से दूर होने के लिए ताने सुनाए थे, लेकिन सभी बातों को नजरअंदाज कर उन्होंने पूरे मन से यूपीएससी की तैयारी की और आखिर में सफलता हासिल की. बता दें कि अनु, यूपीएससी की तैयारी शुरू करने के पहले मुंबई में आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी कर रही थीं. 9 साल की नौकरी के बाद उन्होंने साल 2016 में तैयारी शुरू की थी.

Related Articles

close