मध्याह्न भोजन के नाम पर खिला दिया बासी बुंदिया, 10 बच्चों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती…देखें वीडियो

लातेहार। मध्याह्न भोजन के नाम पर स्कूली बच्चों की सेहत से खिलवाड़ का सिलसिला जारी है। ताजा मामला लातेहार का है, जहां स्कूली बच्चों को 3 दिन पुराना बुंदिया, मध्यान भोजन के बदले बांट दिया गया, जिसकी वजह से 10 से ज्यादा स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं अधिकारियों ने इस घटना के बाद जांच करने की बात कही है।

मामला सदर थाना क्षेत्र के जालिम खुर्द पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगंलदगा का है। जहां दस छात्र सरस्वती पूजा के बचे हुए बुंदिया खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। बच्चों की स्थिति गंभीर होता देख परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी ‌। जिसके बाद ग्रामीणों, मुखिया सुनीता कुमारी के सहयोग से तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ सुनील कुमार भगत ने सभी गंभीर रूप से पीड़ित छात्रों का इलाज किया।

गंभीर रूप से प्रभावित छात्रों में अभिषेक उरांव,नवनीत उरांव, प्रियंका कुमारी रंजीत उरांव, प्रिंस उरांव,आशंशु उरांव, प्रिया कुमारी प्रीतम उरांव ,मही उरांव व आरोहि उरांव शामिल है। इधर छात्रों को पुलिस होने की सूचना मिलने पर डीएसई कविता खालखो 2 घंटे विलंब से ग्रामीणों की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची और छात्रों का हालचाल जाना।

इधर बच्चों के परिजन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज तिवारी, साजन कुमार समेत कई लोग सदर अस्पताल में छात्रों का इलाज अपनी देखरेख में करा रहे हैं। इधर पूछे जाने पर डॉ सुनील कुमार भगत ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि छात्रों का फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से स्थिति गंभीर होगी जिसे स समय इलाज किया गया।

महिला सिपाही की मौत : ड्यूटी से लौटी महिला सिपाही की संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही है जांच, कुछ महीने पहले हुई थी शादी

Related Articles

close