एक्टर की मौत : यंग एक्टर ने की आत्महत्या, इंडस्ट्री में मचा हड़कंप

विशाखापट्टनम : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर ली है। एक्टर ने विशाखापट्टनम स्थित अपने घर पर 23 जनवरी को खुदकुशी करके मौत को गले लगा लिया। टॉलीवुड एक्टर के निधन पर पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. सुधीर वर्मा के को-स्टार रहे एक्टर सुधाकर ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर की मौत जानकारी दी है उन्होंने ट्विटर पर सुधीर वर्मा के कई फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। एक्टर ने सुधीर के निधन पर हैरानी जताते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की।

Sudheer Varma ने अपनी जान लेने का कदम किस कारण उठाया, यह तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह निजी जिंदगी में पिछले कुछ समय से मुश्किलों से गुजर रहे थे। वह मानसिक रूप से भी काफी दबाव में थे। हो सकता है कि इसी वजह से सुधीर वर्मा ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया हो।

सुधीर वर्मा की अचानक मौत से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री शॉक में है और सेलेब्स सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं। सुधीर वर्मा ने 2013 में फिल्म ‘स्वामी रा रा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन 2016 में आई फिल्म Kundanapu Bomma से सुधीर वर्मा को खूब पहचान मिली। बताया जा रहा है कि सुधीर वर्मा को पहचान मिलने के बावजूद फिल्मों के तगड़े ऑफर नहीं मिल रहे थे।

22 जवानों के घेरे में रहेगी सीता सोरेन: भाजपा ज्वाइन करते हुए सीता सोरेन की सुरक्षा बढ़ी, सरकार ने Z कैटेगरी की दी सुरक्षा

Related Articles

close